ऑनलाइन करें बप्पा के दर्शन, देंखें  सिद्धिविनायक मंदिर से गणेश चतुर्थी की पहली आरती का वीडियो

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 10:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कई तरह की पाबंदियों के बीच भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी देखने को नहीं मिली। देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में  मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। इस पावन मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर में भी पूजा-अर्चना की गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। 


गणेश चतुर्थी के अवसर पर नागपुर के गणेश टेकडी मंदिर के बाहर भी लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई। हालांकि कोरोना की वजह से मंदिर बंद हैं, ऐसे में लोग बाहर से ही भगवाने के दर्शन कर लौट गए। एक श्रद्धालू ने कहाकि सालभर में एकबार गणेश चतुर्थी आता है। कोरोना नियमों का पालन करते हुए सरकार को दर्शन करने की अनुमति देनी चाहिए।''

PunjabKesari
वहीं इस उत्सव को लेकर  मूर्ति कलाकारों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एक मूर्ति कलाकार ने बताया कि गणेश उत्सव को लेकर पूरा देश उत्साहित है। कोरोना के कारण लोग परेशान थे, अब लोग राहत की सांस ले रहे हैं। देश भर से अलग- अगल मंदिरों और पंडालों की तस्वीरें सामने आ रही हैं। 

PunjabKesari
दरअसल कोविड महामारी के चलते, गणेशोत्सव के दौरान लोगों को पंडाल में जाने की अनुमति नहीं है। मुंबई में 10 सितंबर से 19 सितंबर के बीच धारा 144 लागू रहेगा। इस दौरान शहर में किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News