पुडुचेरी में अग्निशमन कर्मियों को मिलेगा जोखिम भत्ता

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 12:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में अग्निशमन सेवा कर्मियों को आगामी अप्रैल महीने से जोखिम भत्ता मिलेगा। संयुक्त सचिव किरण ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार दमकलकर्मियों को जोखिम भत्ते के प्रावधान को मंजूरी दे दी है। सिफारिशों के तहत नौवें दर्जे से ऊपर के दमकल कर्मियों को 3,400 रुपये प्रति माह और आठ ग्रेड से नीचे के लोगों को 2400 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।

गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निर्देश पर दमकल कर्मियों को अभी तक जोखिम भत्ता नहीं दिया गया था और वे इसके लिए कई बार आंदोलन कर चुके थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News