मुंबई:विजय बल्लभ अस्पताल में दर्दनाक हादसा, ICU में लगी आग, 13 कोरोना मरीजों की मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 10:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र जहां इस समय कोरोना से जूझ रहा है वहीं राज्य केे कई अस्पतालों में बड़े हादसे हो रहे हैं। नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीकेज से मारे गए 22 मरीजों का दर्द अभी लोग भूले नहीं थे कि शुक्रवार तड़के मुंबई के विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में भीषण आग लग गई। इस भीषण आग के चलते 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।

PunjabKesari

अस्पताल के ICU में 17 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था, सुबह सवा तीन बजे शार्ट सर्किट से आग लगी जिसमें 13 मरीजों की जलकर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड ने करीब साढ़े 5 बजे आग पर काबू पाया गया। वहीं आग लगने के बाद विजय बल्लभ अस्पताल के मरीजों को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। अभी अस्पताल की तरफ इस मामले में कुछ नहीं कहा गया। 

PunjabKesari

नासिक में 22 कोरोना मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 24 मरीजों की मौत हो गई। ऑक्सीजन टैंक में लीकेज की वजह से अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप्प पड़ गई थी. इससे अस्पताल में भर्ती 22 मरीजों की मौत हो गई थी, लेकिन बाद में दो और मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल में कुल 150 मरीज थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News