HAL के परिसर में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 05:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के बेंगलुरू में स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के परिसर में बुधवार को आग लग गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे रसायन में आग का पता चला और आधे घंटी में ही ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। दमकल की गाड़ियां फौरन घटनास्थल पर पहुंची। आग पर दोपहर बाद काबू पाया जा सका।
PunjabKesari
पुलिस ने कहा कि आग मैग्निशियम के कबाड़ भंडार) में लगी। दमकल की आठ गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। पूरे इलाके को घेरकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। बाद में, एचएएल ने एक बयान में कहा कि भट्ठी तथा ढलाई खंड में रखे कबाड़ में आग लगी।

पुलिस के जारी किए बयान में कहा गया है, 'कबाड़ में मैग्नीशियम धातु शामिल है। आग पर काबू पा लिया गया है। इससे संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और न ही कोई हताहत हुआ है। मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News