मुंबई में ''धीरज सवेरा'' की इमारत की 14वीं मंजिल पर लगी आग, रेस्क्यू कर 11 लोगों को बचाया गया

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 09:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तरी मुंबई की एक रिहायशी इमारत में शनिवार रात आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से 11 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी के मुताबिक, दमकल नियंत्रण कक्ष को रात करीब 12.25 बजे फोन पर बोरीवली उपनगर स्थित ‘धीरज सवेरा' इमारत में आग लगने की सूचना मिली।

 

नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की 14वीं मंजिल पर स्थित दो फ्लैट में लगी थी और घबराए लोगों ने बचने के लिए 15वीं मंजिल पर जाकर शरण ली थी। अधिकारी के अनुसार, दमकल की सात गाड़ियां, आठ जंबो टैंकर, एम्बुलेंस और अन्य सहायता मौके पर भेजी गई है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘तीन महिलाओं और आठ अन्य लोगों (आग से प्रभावित फ्लैटों के निवासियों) को इमारत से सुरक्षित बचा लिया गया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ।'' अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News