गुजरात के कोविड अस्पताल में भीषण आग, 18 मरीजों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 10:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के भरूच से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कोविड अस्‍पताल में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 18 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रात करीब 12 बजे घटी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

 

मृतकों में 12 मरीज और 2 नर्स शामिल
इस दर्दनाक घटना का शिकार हुआ भरूच का पटेल वेलफेयर अस्‍पताल। यहां अचानक लगी आग से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता और मरीजों को अस्‍पताल से बाहर निकाला जाता तब तक हादसे में 18 मरीजों की मौत हो चुकी थी। 


अस्पताल में भर्ती थे 58 मरीज
भरूच के एसपी राजेंद्र सिंह चुडासमा ने बताया कि जिस समय अस्‍पताल में आग लगी उस वक्‍त वहां पर 58 मरीज भर्ती थे।  आईसीयू वॉर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी।  अस्‍पताल में आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि अस्‍पताल की जांच की जा रही है, मृतकों की संख्‍या बढ़ भी सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News