दिल्ली के AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर दर्ज होगी FIR, निगम ने दी शिकायत

punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 07:47 PM (IST)

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के मेयर मुकेश सूर्यन ने निगम प्राधिकरण को शाहीन बाग में निगम के काम में कथित रूप से बाधा पहुंचाने के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान और पार्षद अब्दुल वाजिद खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसडीएमसी ने सोमवार सुबह दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में कथित रूप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और उसके कर्मचारी बुलडोज़र समेत सुबह ही इलाके में पहुंच गये।

इसी दौरान आप विधायक इस मुहिम रूकवाने के लिए अन्य नेताओं के साथ बुलडोजर के सामने बैठ गये थे जिसके बाद एसडीएमसी के लोगों को वहां से वापस जाना पड़ा था। खान का दावा है कि इलाके में कोई अवैध निर्माण नहीं हुआ है, हालांकि भारी पुलिसबल के बीच एसडीएमसी के अधिकारियों ने उस अस्थायी ढांचे को ढहा दिया था। अधिकारियों ने इसे अवैध निर्माण बताया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News