Budget 2022: अगले साल 25,000 km तक बढ़ेगी नेशनल हाईवे की लंबाई: सीतारमण

punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2022-23 के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई में 25,000 किलोमीटर का विस्तार किया जाएगा और राष्ट्रीय ‘रोपवे' विकास कार्यक्रम को सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) माध्यम से कार्यान्वित किया जाएगा। 
 

सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और आगामी वित्त वर्ष में करीब 25,000 किलोमीटर राजमार्ग को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि चार स्थानों पर पीपीपी मोड में ‘मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क' की स्थापना के लिए अगले वित्त वर्ष में अनुबंध किये जाएंगे।
 

वित्त मंत्री ने कहा कि एक्सप्रेसवे के लिए प्रधानमंत्री गति शक्ति मास्टर प्लान को 2022-23 में अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में परंपरागत सड़कों के पारिस्थितिकीय रूप से टिकाऊ विकल्प के रूप में राष्ट्रीय ‘रोपवे' विकास कार्यक्रम को पीपीपी माध्यम से लागू किया जाएगा। 
 

वित्त मंत्री ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ यात्रियों के लिए संपर्क और सुविधाओं को बढ़ाने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि 60 किलोमीटर लंबी आठ ‘रोपवे' परियोजनाओं के लिए 2022-23 में ठेके दिये जाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News