भीषण आग की चपेट में मुंबई का शॉपिंग सेंटर, कई घंटों से बुझाने में जुटा दमकल विभाग

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 10:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र बोरीवली स्थित एक शॉपिंग मॉल में शनिवार तड़के भयंकर आग लग गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बोरीवली में एसवी मार्ग स्थित इंद्रप्रस्थ मॉल के तहखाने में तड़के लगभग तीन बजे आग लगने की सूचना मिली। 

 

अधिकारी ने कहा कि यह मॉल तीन मंजिला है और एक तहखाना भी है। आग तहखाने में लगी और दो मंजिलों तक फैल गई।  पहले आग को दूसरे स्तर की श्रेणी में रखा गया लेकिन बाद में करीब चार बजे इसे तीसरे स्तर और फिर छह बजकर 25 मिनट पर चौथे स्तर की श्रेणी में रखा गया। 

PunjabKesari

अधिकारी ने बताया कि चौथे स्तर की आग में दमकल विभाग की कम से कम 16 गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया। आसपास के इलाके में आसमान में काले रंग का धुआं फैल गया।'' उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम अब भी चल रहा है। 

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News