चलती ट्रेन में संतुलन बिगड़ने पर प्लेटफार्म पर गिरी महिला, VIDEO में देखें ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल ने कैसे बताई जान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 12:24 PM (IST)

मुंबईः मुंबई के स्टेशन पर एक महिला कॉन्स्टेबल की फुर्ती ने एक अन्य महिला को मौत के मुंह से बचाने का मामला सामने आया है। दरअसल, इस पूरे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि रविवार शाम को मुंबई के भायखला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर  एक महिला कांस्टेबल ने चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर गिर गई और मौके पर मौजूद महिला कॉन्स्टेबल ने दौड़कर उसकी जान बचाई।
 

चलती ट्रेन से महिला जैसे ही फिसलकर गिरी, प्लेटफॉर्म पर तैनात कॉन्स्टेबल सपना गोलकर तुंरत उस तरफ दौड़ीं और महिला को सुरक्षित बचा लिया।  इसके बाद महिला को बेंच पर बैठाया जाता है।  मध्य रेलवे ने यात्रियों की जान बचाने के लिए गोलकर की सराहना की। रेल मंत्रालय ने इस वीडियो को ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने- उतरने का प्रयास ना करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News