लॉकडाउन के डर से फिर घरों की ओर चल पड़े मजदूर, बढ़ रहा ट्रेनों का वेटिंग पीरियड

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 01:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नियमित काम न मिलने और लॉकडाउन के डर ने प्रवासी श्रमिकों को वापस घर लोटने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि, अभी प्रवासी श्रमिकों के लौटने की संख्या बड़ी नहीं है, लेकिन इसमें लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू रेलवे स्टेशन से बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों में लगातार वेटिंग बढ़ रही है। अगर कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर श्रमिकों का पलायन होना तय है।

आपको बता दें कि जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और कश्मीर संभाग के विभिन्न जिलों में प्रवासी श्रमिक हजारों की संख्या में कामकाज के लिए पहुंचते हैं। पिछले वर्ष कोरोना के कारण यह लोग वापस लौटे थे, लेकिन हालात समान्य होने के बाद वापस आ गए थे। अब एक बार फिर लॉकडाउन के डर से श्रमिकों के वापस जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News