किसान आंदोलन: आज खाली हो जाएगा गाजीपुर बॉर्डर, हवन और पूजा के बाद किसानों की घर वापसी शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 11:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: किसान आज सभी बॉर्डरों से वापिस लौट रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत भी 383 दिनों बाद अपने घर लौट रहे हैं। किसान आज गाजीपुर बॉर्डर खाली कर देंगे। वहीं गाजियाबाद के यूपी गेट पर आंदोलनकारी किसानों ने आज सुबह हवन और पूजा पाठ कर अपने घर वापसी शुरू कर दी। किसानों ने यूपी गेट से फतेह मार्च निकालने से पहले हवन में आहुति दी जिस दौरान किसान नेता गौरव टिकैत, मीडिया प्रभारी शमशेर राणा होशियार सिंह और अन्य किसान मौजूद रहे।

 

बता दें कि तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के किसान पिछले साल 26 नवंबर से सिंघू बॉर्डर, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे थे। कानूनों की वापसी और सरकार के प्रस्ताव के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया था। किसानों ने 11 दिसंबर से घर वापसी शुरू की थी। सिंघु और टिकरी बॉर्डर से किसान पूरी तरह जा चुके हैं और अब यहां साफ-सफाई का काम चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News