गाजीपुर बॉर्डर का एक हिस्सा खोला गया, किसान आंदोलन के चलते लंबे समय से था बंद

punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के चलते पिछले लंबे समय से बंद पड़े दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर के एक हिस्से को रविवार रात खोल दिया गया। दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर का एक तरफ का हिस्सा खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के एक तरफ के रास्ते जो कि दिल्ली से गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ की तरफ ले जाता है, सिर्फ उसी फ्लाईओवर को खोला गया है।

PunjabKesari

दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले इस रूट को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और गाजियाबाद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की बातचीत के बाद खोला गया। गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा भड़कने के बाद से ही इस मार्ग को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया था।

PunjabKesari

दरअसल किसानों के उग्र रूप को देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन अब हाइवे खुलने के बाद एक तरफ से आवाजाही शुरू होने के बाद लोगों को लंबे जाम से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि बाकि के रूट में भी जल्द खोल दिए जाएंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News