आठ सालों से गुमशुदा बेटा की राह देख रहे प्रवासी श्रमिक दंपत्ति

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 06:57 PM (IST)

कठुआ (गुरप्रीत) :  हटली मोड़ पुलिस चौकी के अंतर्गत पड़ती रामनगर कालोनी से आठ साल पहले लापता हुए बच्चे की तलाश पुलिस नहीं कर पाई है। जम्मू में एक बच्चे की संदिज्ध हालत में मौत और एक अन्य की लापता होने की सूचना के बाद कठुआ में रहने वाले श्रमिक दंपत्ति ने भी पुलिस से उनके लापता बच्चे की तलाश की गुहार लगाई है। श्रमिक दंपत्ति हर रोज अपने बच्चे के लौटने की राह देखते तो जरूर हैं लेकिन अंत में हर रोज निराशा ही हाथ लगती है।  बच्चे के पिता जगदीश कुमार ने बताया कि वे मूल रूप से बिहार के छपड़ा जिला के निवासी हैं। यहां पिछले कई सालों वे वे रह रहे हैं। वर्ष 2013 में उनका 11 वर्षीय बेटा बिट्टू कुमार लापता हो गया था। जिसकी शिकायत भी संबधित पुलिस थाने में की गई थी लेकिन अब तक कोई तलाश उनके बच्चे की नहीं हो पाई है।

 

उन्होंने कहा कि शक के आधार पर कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा था लेकिन बाद में उसे भी छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद वे लखनपुर, पठानकोट से लेकर बाहरी प्र देशों के कई जिलों में भी जा चुके हैं। वहां के संबधित पुलिस थानों में भी बच्चे के लापता होने की सूचनाएं दे चुके हैं लेकिन अब तक उनके बेटे का कोई सुराग नहीं लगा पाया है। उन्होंने कहा कि वे पुलिस से यही मांग करते हैं कि उनके लापता बच्चे का सुराग लगाया जाए। वहीं, कठुआ जिला पुलिस प्रमुख डॉ शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह मामला अब उनके संज्ञान में आया है। लापता बच्चे का सुराग लगाया जाएगा। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News