कोविड के बाद की परिस्थितियों के चलते परिवारों का आत्महत्या करना चिंता का विषय: बोम्मई

punjabkesari.in Saturday, Oct 02, 2021 - 06:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि कोविड के बाद की परिस्थितियों के चलते परिवारों का आत्महत्या करना चिंता का विषय है। साथ ही कहा कि आत्महत्या किसी भी अस्थायी समस्या का हल नहीं है। कोविड-19 के चलते एक साल पहले पति की मौत के बाद एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ शहर के बाहरी इलाके में आत्महत्या कर ली।

इस मामले के बाद मुख्यमंत्री की यह प्रतिक्रिया सामने आयी है। कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जब कोविड-19 लॉकडाउन के बाद बदहाल आर्थिक स्थिति के चलते कई परिवारों ने आत्महत्या की। मुख्यमंत्री ने कहा, '' यह (आत्महत्या) हम सभी के लिए चिंता का विषय है। हमें लोगों को तनाव और अन्य किसी भी कारणों से आत्महत्या करने से रोकने की जरूरत है। समाज और सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए। लोगों को कठिन समय में एक-दूसरे की सहायता के लिए एकजुट होना होगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News