FB पर लाइव कर बताया मरने जा रहा हूं, दोस्त करते रहे फोन और वो फांसी पर लटक गया

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 11:05 AM (IST)

ठाणे: शहर के जल आपूर्ति विभाग में काम करने वाले 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने फेसबुक के माध्यम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को आत्महत्या करने की सूचना दी और उसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी। 


आत्महत्या करने से एक रात पहले ही मोईर ने फेसबुक पर खुद के प्रति शोक व्यक्तकरने का पोस्टर फेसबुक वॉल पर लगाया। यह पोस्ट देख उसके दोस्तों ने मोईर को फोन किया और समझाने की कोशिश की। लेकिन उसके अगली सुबह मोईर फेसबुक पर लाइव आया और अपने आत्महत्या करने का ऐलान किया। फेसबुक लाइव में मोईर ने कहा कि उसे कोई नहीं समझता है इसलिए वह अपना जीवन खत्म करने का फैसला ले रहा है।

नौपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंदार भोईर नाम के व्यक्ति ने चराई इलाके में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले कुछ समय से काम पर नहीं जा रहा था। घर में वह अकेला रहता था क्योंकि पत्नी उससे अलग हो चुकी थी और बच्चों को भी वह अपने साथ ले गई थी। भोईर अवसाद में था और उस पर कुछ कर्ज भी था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News