संसद में ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी'' पर तदर्थ समिति की रिपोर्ट पर चर्चा की उम्मीद: नायडू

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 10:29 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी' पर चिंता व्यक्त करते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उम्मीद जताई कि संसद मुद्दे पर राज्यसभा द्वारा गठित तदर्थ समिति की रिपोर्ट पर चर्चा करेगी।

राज्यसभा के सभापति नायडू ने ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी' पर उच्च सदन की एक तदर्थ समिति गठित की थी। समिति का उद्देश्य बच्चों का यौन शोषण रोकना और सोशल मीडिया पर ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी' से संबंधित चीजों के प्रसार तथा इस तक पहुंच को बाधित करने का था।

नायडू ने एक बातचीत के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि संसद पोर्नोग्राफी से संबंधित रिपोर्ट पर जल्द से जल्द चर्चा करे।'' राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश के नेतृत्व वाली समिति ने 40 सिफारिश की हैं। रिपोर्ट 25 जनवरी को राज्यसभा के सभापति को सौंपी गई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News