कांग्रेस की नीति में विश्वास करने वाला हर व्यक्ति राहुल को फिर अध्यक्ष देखना चाहता है: सुरजेवाला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 11:56 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को कहा कि पार्टी की नीति में विश्वास करने वाला हर व्यक्ति चाहता है कि राहुल गांधी को एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए। 
PunjabKesari
सुरजेवाला ने एक सवाल के जवाब में संवादाताओं से कहा, ‘‘ जिन व्यक्तियों को कांग्रेस की नीति में विश्वास है उनमें 99 प्रतिशत नहीं, 100 प्रतिशत की राय यह है कि राहुल गांधी जी को आगे बढ़कर एक बार फिर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए।'' 
PunjabKesari
उन्होंने यह भी कहा,‘‘ इसका निर्णय उचित समय पर कांग्रेस कार्यसमिति, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी करेगी। 2019 के चुनाव के बाद नैतिकता के आधार पर और अपनी जिम्मेदारी सबसे पहले निर्धारित करते हुए (राहुल ने) इस्तीफा दिया था। भविष्य में क्या होगा, मैं नहीं कह सकता, पर जो होगा वो सुखद होगा।'' 

उधर, केरल में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नितला ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उन्हें एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालनी चाहिए। पिछले साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था। राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग पार्टी के भीतर समय-समय पर उठती रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News