जम्मू-कश्मीर में हर ग्रामीण परिवार को नल जल कनेक्शन दिया गया: जल शक्ति मंत्रालय

punjabkesari.in Friday, Dec 18, 2020 - 02:58 PM (IST)


नयी दिल्ली: जल शक्ति मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जम्मू-कश्मीर के गांदरबल और श्रीनगर जिलों में हर ग्रामीण परिवार को नल से जल का कनेक्शन दिया गया है। केंद्र शासित प्रदेश में 2022 तक हर ग्रामीण घर में नल का जल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लक्ष्य को 100 प्रतिशत प्राप्त करने की योजना बनाई गई है। जल जीवन मिशन का लक्ष्य 2024 तक देश के सभी ग्रामीण घरों में नल का जल कनेक्शन प्रदान करना है।

PunjabKesari

जल शक्ति मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के गांदरबल और श्रीनगर जिलों के हर घर को नल का जल कनेक्शन दिया गया है और हर परिवार को अपने घरों में नल के जरिए पीने योग्य पानी मिल रहा है।" जम्मू-कश्मीर के 18.17 लाख ग्रामीण परिवारों में से 8.66 लाख (48 प्रतिशत) को नल से जल के कनेक्शन दिए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में 2020-21 के दौरान 2.32 लाख घरों में नल कनेक्शन देने की योजना बनाई गई है।

 

अब तक एक राज्य (गोवा), जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और गांदरबल, हिमाचल प्रदेश के लाहौल, स्पीति सहित 18 जिलों में और 423 से अधिक प्रखंडों, 33,000-ग्राम पंचायतों और 60,000 गाँवों में 100 प्रतिशत घर को नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि एक साल से भी कम समय में देश में लगभग 2.80 करोड़ घरों में नल का जल कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है।

PunjabKesari

 

मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में देश के 6.03 करोड़ घरों (32 प्रतिशत) को उनके घरों में नल का पानी दिया जा रहा है। हर साल तीन करोड़ से ज्यादा घरों में नल का जल कनेक्शन दिया जाना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News