EPFO कर सकता है बड़ा बदलाव! अब हर 10 साल में निकाल सकेंगे पूरा PF अमाउंट
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 01:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने नियमों में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिटायरमेंट फंड बॉडी ने ऐसा प्रस्ताव पेश किया है जिसमें सुझाव दिया गया है कि EPFO सदस्य हर 10 साल में एक बार अपनी जमा राशि पूरी या आंशिक रूप से निकाल सकें।
अगर ये प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो इसका फायदा संगठित प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले 7 करोड़ से ज्यादा सक्रिय EPFO सदस्यों को मिलेगा।
क्यों हो रहा है ये बदलाव?
अभी के नियम के तहत पूरी PF रकम तभी निकाली जा सकती है जब –
- कर्मचारी 58 साल की उम्र में रिटायर हो
- या नौकरी छोड़ने के बाद 2 महीने तक बेरोजगार रहे
लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो 35-40 साल की उम्र में करियर बदलना चाहते हैं या जल्दी रिटायर होना चाहते हैं। उनके लिए ये बदलाव मददगार होगा। ऐसे लोग 58 साल तक इंतजार करने के बजाय जल्दी ही अपना PF क्लेम कर सकेंगे।
सरकार का विचार
रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार 10 साल की सेवा पूरी करने के बाद PF निकालने के नियमों को आसान बनाने पर विचार कर रही है। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी जो जल्दी रिटायरमेंट लेना चाहते हैं या नौकरी छोड़कर कोई और काम शुरू करना चाहते हैं।
EPFO ने किए ये बड़े बदलाव
- UPI और ATM से निकासी – EPF अकाउंट से UPI या ATM के जरिए तुरंत 1 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं।
- ऑटोमैटिक क्लेम की सीमा बढ़ी – पहले 1 लाख तक का क्लेम बिना वेरिफिकेशन ऑटोमैटिक निपट जाता था, अब ये सीमा 5 लाख रुपये कर दी गई है।
- कम हुए दस्तावेज – क्लेम वेरिफिकेशन के लिए जरूरी दस्तावेजों की संख्या 27 से घटाकर 18 कर दी गई, जिससे प्रोसेस अब 3-4 दिनों में पूरी हो जाती है।
- घर खरीदने के लिए निकासी – अगर किसी ने 3 साल की नौकरी पूरी कर ली है तो PF खाते से 90% तक रकम घर के डाउन पेमेंट या EMI के लिए निकाल सकता है।
PF अकाउंट में कैसे जमा होता है पैसा?
- PF खाते में कर्मचारी अपनी सैलरी का 12% योगदान करता है
- उतना ही हिस्सा नियोक्ता (Employer) भी जमा करता है
- इस तरह हर महीने PF अकाउंट में रकम बढ़ती रहती है
कर्मचारियों को होगा फायदा
ये बदलाव प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए खासतौर पर मददगार साबित होगा। इमरजेंसी या करियर बदलने की स्थिति में उन्हें बिना परेशानी अपने पैसे तक पहुंच मिलेगी।