गुजरात में भी चला बुलडोजर, रामनवमी की शोभा-यात्रा पर जहां हुआ पथराव, वहां से टूटे अतिक्रमण

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 04:53 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश से निकलकर बुल्डोजर अब गुजरात में पहुंच गया है। गुजरात सरकार अवैध अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ बुल्डोजर चला रही है। गुजरात के हिम्मतनगर में निगम अधिकारियों ने अवैध ढांचों को गिरने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरु किया है। शहर में इस माह की शुरुआत में रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गयी थी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साबरकांठा के हिम्मतनगर शहर के छपरिया इलाके में अतिक्रमण को हटाने के लिए बुल्डोजरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक विशाल वाघेला ने कहा,‘‘ नगरनिगम ने छपरिया इलाके में अतिक्रमण ढहाने का काम शुरु कर दिया है, यह स्थान उस जगह के निकट है जहां रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।'' गौरतलब है कि दस अप्रैल को छपरिया इलाके में उस वक्त हिंसा हुई थी जब दो सुमदाय के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया। इन घटनाओं में कुछ लोग घायल हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News