जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों से साथ मुठभेड़, दोनों ओर से फायरिंग जारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 09:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मंगलवार सुबह मुठभेड़ की घटना सामने आई है।। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीरी जिले के कुटपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। 

PunjabKesari

आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर बोला हमला
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है। इस एनकाउंटर को जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सीआरपीएफ और सेना के जवान अंजाम दे रहे हैं। 

PunjabKesari
आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दे रहे जवान 
बता दें कि रविवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट हुई कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। हालांकि इस दौरान हुई गोलीबारी में एक सैन्य अफसर समेत चार जवान शहीद हो गए। इसमें एक बीएसएफ जवान शामिल था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News