श्रीनगरः बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 01:01 AM (IST)

श्रीनगरः श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों के ‘नाका' दल पर आतंकियों द्वारा गोलीबारी करने के बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है। साथ ही एक पुलिसकर्मी एएसआई बाबू राम की जान चली गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने शनिवार को रात में पांथा चौक क्षेत्र में पुलिस तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त ‘नाका' पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि संयुक्त बल ने इलाके को घेर लिया और वहां तलाश अभियान शुरू किया। 

अधिकारी ने कहा कि इलाके में खोजबीन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों की टीम पर एक बार फिर गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि इलाके में और बलों को पहुंचाया गया है तथा घेराबंदी कड़ी कर दी गयी है। अधिकारी ने कहा कि आगे और विवरण का इंतजार है। कश्मीर घाटी में आज यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी मारे गये और सेना का एक जवान शहीद हो गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News