अमीरात ने बंद की भारत और दुबई के बीच की उड़ानें, रविवार से लागू होगा नियम

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 09:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुबई की अंतराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं मुहैया कराने वाली अमीरात फ्लाईट्स ने भारत और दुबई के बीच की उड़ानों को बंद करने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक, अमीरात ने भारत में COVID-19 मामलों में की बड़ी वृद्धि को देखते यह फैसला लिया है। यह आदेश रविवार से लागू होंगे, जिनके अंतर्गत अगले 10 दिनों के लिए दुबई और भारत के बीच उड़ानों को निलंबित रखा गया है।

खाड़ी देशों द्वारा यह कदम तब उठाया गया, जब ब्रिटेन द्वारा वहां के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के दिल्ली दौरे का के रद्द होने के बाद भारत के प्रति सख्ती बरती गई। वहीं फ्रांस ने भी भारत से आने वाले यात्रियों को 10 दिन के क्वारंटाइन रहने का नियम लागू किया है।

वहीं यूएई के प्रमुख शहरों दुबई और अबू धाबी में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर कड़ा प्रतिबंध लगाए जाने पर वहां का जन-जीवन सामान्य रूप से चल रहा है। जबकि भारत कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के संकट से जूझ रहा है। साथ ही यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की भारी कमी देखी जा रही है, यहां तक कि बड़े नामी प्राइवेट अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News