Power Crisis: देश में बिजली की मांग रिकॉर्ड 204 गीगावॉट के पार...भीषण गर्मी और बढ़ाएगी संकट

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 04:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अखिल भारतीय स्तर पर बिजली की मांग या एक दिन में सबसे अधिक आपूर्ति गुरुवार को 204.65 गीगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। देश के ज्यादातर हिस्सों में पारा चढ़ने के साथ बिजली की मांग बढ़ी है। एक सूत्र ने कहा कि अप्रैल, 2022 में 28 अप्रैल 14:50 बजे तक अधिकतम बिजली की मांग 12.1 प्रतिशत बढ़कर 204.653 गीगावॉट पर पहुंच गई।

 

एक साल पहले की समान अवधि में यह 182.559 गीगावॉट रही थी। इससे पहले, मंगलवार को बिजली की मांग 201.06 गीगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची थी। इसने पिछले साल के 200.53 गीगावॉट के रिकॉर्ड को तोड़ा था। यह रिकॉर्ड सात जुलाई, 2021 को दर्ज हुआ था। 

 

UP में 3000, पंजाब में 2000 मैगावाट की कमी, कई राज्य परेशान
देश में मार्च में रिकार्ड गर्मी के बाद अप्रैल में भी अत्यधिक गर्मी जारी है जिसने बिजली की मांग को समय से पहले ही अत्यधिक बढ़ा दिया है। हरियाणा, यू.पी., पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों जैसे तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर झारखंड, आंध्र प्रदेश, ओडिशा में बिजली की कमी ने राज्यों की परेशानी बढ़ा दी है। भारत में सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 3000 मैगावॉट बिजली की कमी है। राजस्थान में बिजली की मांग में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे प्रतिदिन 5 से 7 घंटे बिजली कटौती की जा रही है।

 

हरियाणा में बिजली की कमी बढ़ रही है जबकि सरकार का कहना है कि अगले कुछ दिनों में बिजली की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। पंजाब में गत दिवस 2000 मैगावाट की कमी के कारण हालात बेहद खराब हो गए। वहीं होशियारपुर में अनियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में किसानों ने वाहनों की आवाजाही रोक दी। बिहार और उत्तराखंड में भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगातार बिजली कटौती हो रही है। तमिलनाडु में केन्द्रीय ग्रिड से 750 मैगावॉट की कमी सामने आई है। आंध्र प्रदेश को मांग के मुकाबले लगभग 5 करोड़ यूनिट बिजली की कमी का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News