कोरोना के कड़े नियमों के बीच होंगे विस चुनाव, आयोग ने जारी किए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 05:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चुनाव आयोग के इस वर्ष पांच राज्यों में होने वाले चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों में कोविड प्रोटोकाल पर विशेष ध्यान दिया है। चुनाव आयोग के संवादादता सम्मेलन में मुख्य आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनावों के दौरान पूर्ण रूप से कोविड-दिशानिर्देश लागू किये जायेंगे।

चंद्रा ने कहा कि कोविड की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए 15 जनवरी 2022 तक सभी प्रकार की प्रत्यक्ष रैलियों, साइकिल और मोटरसाइकिल रैली, पद यात्राओं, नुक्कड़ सभाओं, जनसभाओं इत्यादि पर रोक रहेगी। चुनाव में भाग लेने वाले दल वर्चुअल रैलियों के माध्यम से प्रचार कर सकेंगे। स्थिति पर 15 जनवरी को समीक्षा करने के बाद पाटिर्यों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। इस दौरान राजनीतिक दल रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक कोई रैली नहीं कर सकेंगे। रैली के समय राजनीतिक दल कोविड के नियमों के तहत जनता को मास्क उपलब्ध करायेंगे।

डोर टू डोर कैम्पेन के लिए पांच लोगों की इजाज़त होगी, साथ ही प्रचार में कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखना जरूरी है। सभी मतदान केंद्र प्रथम तल पर स्थित होंगे और वहां सेनेटाइजर, मास्क, दस्ताने इत्यादि की पूर्ण रूप से व्यवस्था होगी। केंद्रों पर मौजूद सभी कर्मचारियों दोनों डोज ले चुके होंगे, जरूरत पड़ने पर बूस्टर डोज की व्यवस्था होगी। चुनाव में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्रंट लाइन कर्मी का दर्जा दिया जाएगा। कोविड नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कारर्वाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News