18 राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को होंगे चुनावः चुनाव आयोग

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 07:41 PM (IST)

नई दिल्लीः निर्वाचन आयोग (ईसी) ने सोमवार को घोषणा की कि राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव कराए जाएंगे। इन सीटों के लिए चुनाव कोरोना वायरस महामारी के कारण टाल दिए गए थे। इन 18 सीटों में से चार-चार सीटें आंध्र प्रदेश और गुजरात से हैं। इसके अलावा झारखंड की दो सीटें हैं जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन सीटें हैं। मणिपुर और मेघालय की एक-एक सीट के लिए भी चुनाव होंगे। आयोग ने एक बयान में कहा कि मतों की गिनती 19 जून शाम को होगी।
PunjabKesari
राष्ट्रीय राजधानी स्थित निर्वाचन सदन में करीब तीन महीने बाद सोमवार को पहली बार पूर्ण निर्वाचन आयोग की बैठक हुई। इसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दो निर्वाचन आयुक्त शामिल थे। आयोग ऑनलाइन बैठकों का आयोजन कर रहा था, क्योंकि मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा मार्च के शुरुआत में अमेरिका की यात्रा पर गए थे और लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गए थे।
PunjabKesari
राष्ट्रीय राजधानी स्थित निर्वाचन सदन में करीब तीन महीने बाद सोमवार को पहली बार पूर्ण निर्वाचन आयोग की बैठक हुई। इसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दो निर्वाचन आयुक्त शामिल थे। आयोग ऑनलाइन बैठकों का आयोजन कर रहा था, क्योंकि मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा मार्च के शुरुआत में अमेरिका की यात्रा पर गए थे और लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गए थे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News