संसद के मौजूदा सत्र से निलंबित होने के बाद बोले डेरेक ओ ब्रायन, चुनाव सुधार विधेयक भी जल्द होगा रद्द

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 07:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आज कहा कि उन्हें राज्यसभा से इसलिए निलंबित किया गया है क्योंकि उन्होंने सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संसद का मजाक बनाये जाने और चुनाव कानून को बुलडोज करने के खिलाफ कड़ा विरोध किया था  उन्होंने कहा कि चुनाव सुधार विधेयक भी जल्द ही रद्द हो जायेगा। 

राज्यसभा में मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर ब्रायन को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया। प्रस्ताव में ब्रायन के आचरण की निंदा करते हुए कहा गया है कि उन्होंने सदन की रूल बुक को आसन और महासचिव की मेज की तरफ फेंककर आसन की गरिमा तथा मर्यादा का अपमान किया है। 

सदन से निलंबित किये जाने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में ब्रायन ने कहा, ‘ पिछली बार मुझे सदन से उस समय निलंबित किया गया था जब सरकार कृषि कानूनों को बुलडोज कर रही थी। हम सबको पता है कि उसके बाद क्या हुआ। आज उस समय निलंबित किया गया जब मैं भाजपा द्वारा संसद का मजाक बनाये जाने और चुनाव कानून विधेयक को बुलडोज किये जाने के खिलाफ कड़ा विरोध कर रहा था। उम्मीद है यह विधेयक भी जल्द ही निरस्त किया जायेगा।'       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News