चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा की, बंगाल-महाराष्ट्र सहित चार राज्यों में इस दिन होगा मतदान

punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 07:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चुनाव आयोग ने लोकसभा की एक और विधानसभा की चार सीटों के लिए 12 अप्रैल को उपचुनाव का एलान किया है। आयोग ने शनिवार को जारी प्रेस रिलीज जारी कर पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट के अलावा पश्चिम बंगाल के बालीगंज, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़, महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर और बिहार की बोचाहन सीट पर उपचुनाव की घोषणा की। इन सीटों पर होने वाले चुनाव की अधिसूचना 17 मार्च को जारी होगी और नामांकन भरने की अंतिम तारीख 24 मार्च है। 

Election Commission announces date for bye polls in West Bengal, Chhatisgarh, Bihar & Maharashtra pic.twitter.com/WqMELdk02W

— ANI (@ANI) March 12, 2022

25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च है। इन सीटों पर चुनाव की मतगणना 16 अप्रैल को होगी। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है। उन्होंने भाजपा को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। 

 




 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News