एकनाथ शिंदे रविवार को पंढरपुर मंदिर में पूजा करेंगे, राज्य चुनाव आयोग ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 10:01 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को पंढरपुर के विट्ठल-रुक्मिणी मंदिर में पारंपरिक पूजा करेंगे। राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने इस बाबत मंजूरी दे दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। परंपरागत रूप से, मुख्यमंत्री ‘आषाढ़ी एकादशी' पर सोलापुर जिले के इस मंदिर में पूजा करते हैं। हालांकि, इस बात को लेकर अनिश्चितता थी कि क्या शिंदे ‘‘आधिकारिक पूजा'' में शामिल हो पाएंगे क्योंकि नगर निगम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 

एसईसी ने शुक्रवार को सोलापुर जिले सहित राज्य में 90 से अधिक नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी। सोलापुर के अतिरिक्त जिलाधिकारी संजीव जाधव ने कहा, ‘‘एसईसी के निर्देशों के अनुसार, मुख्यमंत्री शिंदे बिना कोई आधिकारिक घोषणा किए पूजा कर सकते हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News