चांद का हुआ दीदार- देशभर में आज मनाई जा रही ईद...PM मोदी, राष्ट्रपति समेत नेताओं ने दी मुबारकबाद

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 08:33 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पूरा देश आज ईद का त्योहार मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। पीएम मोदी ने सोमवार को ईद उल फितर के अवसर पर समस्त देशवासियों को ईद की बधाई देते हुए सभी लोगों के स्वस्थ और समृद्ध रहने की कामना की।

PunjabKesari

मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ईद उल फितर की बधाई। यह विशेष अवसर समाज में करुणा, भाईचारे और सद्भाव की भावना को और आगे बढ़एं। सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें।

PunjabKesari

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ईद की पूर्व संध्या पर रविवार को देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ने कहा कि यह त्योहार प्रेम, शांति, भाईचारा और सौहार्द की अभिव्यक्ति का त्योहार है। इस अवसर पर, हम समाज के सबसे कमजोर वर्गों के साथ मिलजुलकर रहने और उनकी देखभाल करने के अपने विश्वास को और पुख्ता करते हैं। राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया कि सभी को ईद मुबारक हो।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News