दिल्ली में छाई जहरीली धुंध की चादर, नगर निगम ने सड़कों पर किया पानी का छिड़काव

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 12:29 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सड़कों का नजारा कुछ अलग ही था, कई जगह पटाखों का कूड़ा बिखरा हुआ था। दिल्ली में सुबह के समय वातावरण में जहरीली धुंध की चादर छायी रही। सिर्फ दिल्ली ही नहीं लखनऊ, पंजाब और अन्य कई शहरों में ऐसे ही हाल देखने को मिले। सुबह के समय तो लोगों ने पटाखे कम जलाए लेकिन रात 8 बजते ही आसमान में पटाखों का शोर सुनाई देने लग गया।

PunjabKesari

दिल्ली में छाई घनी धुंध को देखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) ने आनंद विहार में सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया क्योंकि यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 362 तक पहुंच गया तो वहीं पंजाब के लुधियाना में 314 दर्ज किया गया।
PunjabKesari

दिल्ली में सबसे बुरा हाल
देशभर में लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जमकर अवहेलना की। दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े। सोमवार की सुबह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पीएम 10 और पीएम 2.5 लेवल 950 तक पहुंच गया। अकेले आनंद विहार में AIQ 362 रही। ज्यादातर लोग मास्क पहनकर सुबह घरों से बाहर निकले।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News