कोयला घोटाला मामले में बंगाल के कानून मंत्री को ईडी ने दिल्ली बुलाया

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 07:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला घोटाला में पैसे के लेनदेन के संबंध में जारी जांच के सिलसिले में में पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को नया नोटिस जारी करते हुए शुक्रवार को दिल्ली कार्यालय में पेश होने को कहा है।सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 

ईडी अधिकारियों ने घटक के अलावा बागमुंडी, पुरुलिया के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक सुशांत महतो को भी इसी मामले में शुक्रवार को दिल्ली में अलग से पेश होने के लिए कहा था। सूत्रों ने कहा कि घटक को कोयला तस्करी मामले में पेश होने के लिए यह पांचवा समन है। 

इसी बीच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को कोयला घोटाला के इस मामले ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के सात वर्तमान और पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अधिकारियों में ईसीएल के मौजूदा महाप्रबंधक एन सी मित्रा और तीन पूर्व महाप्रबंधक शामिल है। सीबीआई कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर घोटाले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News