ED का खुलासाः AAP सांसद संजय सिंह के लगातार संपर्क में था PFI का दिल्ली चीफ

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 01:49 PM (IST)

नई दिल्लीः  देश के कई शहरों में प्रतिबंधित और विवादित कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI)  को लेकर प्रवर्तन निदेशालय खुलासा किया है।  ईडी की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के तार भी पीएफआई से जुड़े हुए थे। इसमें कहा गया है कि संजय सिंह पीएफआई के अध्यक्ष मोहम्मद परवेज अहमद से लगातार संपर्क में थे। ईडी ने कहा है कि संजय सिंह और परवेज के बीच वाट्सऐप चैट भी की गई है। दोनों कई मीटिंग भी कर चुके थे।

PunjabKesari

बता दें की नागरिकता संसोधन कानून ( CAA ) के विरोध में जो हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं उसका आरोप पीएफआई पर ही लगा है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने PFI के 108 सदस्यों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इसके आलावा PFI के पांच दफ्तर तो केवल शाहीन बाग में हैं। शाहीन बाग में पिछले लगभग 2 महीनें से नागरिकता संसोधन कानून ( CAA ) के विरोध में सड़क जामकर धरना प्रदर्शन हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News