5 राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले चुनाव आयोग की आज होगी बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 06:33 AM (IST)

नई दिल्लीः पांच राज्यों में अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग बुधवार को बैठक करेगा। इस बैठक में चुनाव आयोग आगामी विधानसभा चुनावों का तारीखें तय कर सकता है। बुधवार सुबह 11 बजे होने जा रही चुनाव आयोग की इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। बता दें अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव होने वाले हैं। बुधवार को होने जा रही इस अहम बैठक के बाद चुनाव आयोग जल्द ही चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करेगा।

बता दें कोविड-19 महामारी के बीच होने जा रहे इन राज्यों में चुनाव को लेकर आयोग पहले से ही सतर्क है। इसके लिए पहले ही कई दौर की बैठकें की जा चुकी हैं। इसके अलावा आयोग की टीमों ने संबंधित राज्यों के कई बार दौरे भी किए हैं। हालांकि केरल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने आयोग की टेंशन बढ़ा दी है। केरल में जिस तरह से कोरोना के दिन प्रतिदिन मामले सामने आ रहे हैं उससे चुनाव आयोग को अपने चुनाव प्रबंधन पर सोचने को एक बार फिर से मजबूर कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News