चुनाव आयोग ने दिल्ली में चुनाव के लिए 6 जनवरी से लागू आचार संहिता हटाई

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 11:57 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में छह जनवरी से लागू आदर्श चुनाव संहिता बुधवार को हटा ली गई। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी। यह घोषणा 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को हुए चुनाव के दौरान पड़े वोटों की गिनती के परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद हुई है। चुनाव आयोग ने बुधवार को जारी एक अधिसूचना में कहा, ‘‘अब दिल्ली के संबंध में परिणाम घोषित होने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, ऐसे में दिल्ली में छह जनवरी 2020 से लागू आदर्श चुनाव संहिता तत्काल प्रभाव से समाप्त होती है।''
PunjabKesari
अधिकारियों ने कहा कि आदर्श चुनाव संहिता के प्रावधान चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से लागू होती हैं और यह चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक लागू रहती है। चुनाव अधिकारियों द्वारा छह फरवरी तक 10 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी और 31.66 करोड़ रुपए का सराफा जब्त किया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि छह जनवरी से 6.47 लाख पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स हटाए गए थे। इस बीच, दिल्ली की नयी विधानसभा बुधवार को गठित कर दी गई। इससे एक दिन पहले आप ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 पर जीत दर्ज की थी। दिल्ली विधानसभा के आधिकारिक ट्विटर हैड्ल पर कहा गया कि चुनाव आयोग ने चुनावी परिणामों को अधिघोषित कर दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News