कोरोना के चलते EC ने रद्द किए कई राज्यों में होने वाले लोकसभा-विधानसभा के उपचुनाव

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 02:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कई राज्यों में होने वाले उप-चुनाव स्थगित कर दिए हैं। कई राज्यों में 7 सितंबर तक लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के उप-चुनाव होने थे लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों और बाढ़ से बिगड़ी स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने फिलहाल इनको स्थगित कर दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि जैसे ही हालात ठीक होंगे चुनाव करवाए जाएंगे।

 

बता दें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 12 लाख के पार चली गई है वहीं वायरस से मरने वालों की संख्या भी 29 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं दीसरी तरफ असम, बिहार में बाढ़ से बुरे हाल हुए पड़े हैं। असम में बाढ़ से 50 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और कई लोगों की मौत हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News