जम्मू-कश्मीर में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 11:36 PM (IST)

जम्मूः जम्मू-कश्मीर में सोमवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.8 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र पहलगाम को बताया जा रहा है। रात 10 बजकर 7 मिनट पर भूकंप आया था। हालांकि इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। 

जम्मू-कश्मीर में आज तड़के सुबह भी 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यह भूकंप सुबह चार बजकर 36 मिनट पर आया और यह पांच किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं थी। 

इससे पहले गुजरात में 24 घंटे के भीतर तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका रविवार की रात लगा और भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 रही थी। इसके बाद सोमवार दोपहर एक से शाम चार बजे के बीच कच्छ में भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 4.6 व 4.1 रही। भूकंप का केंद्र भचाऊ था। कच्छ में दोपहर 12:59 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। लोग अभी संभले ही थे कि शाम 3:56 बजे दोबारा भूकंप आ गया। इससे लोग सहम गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News