कर्नाटक के गुलबर्गा में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 06:07 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के गुलबर्गा में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है और झटके रात 9 बजकर 54 मिनट पर महसूस किए गए। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की ओर से दी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके लगने पर लोग घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित जगह पर एकत्रित हो गए। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना सामने नहीं आई है।
PunjabKesari
इससे पहले राज्य के कलबुर्गी में रविवार को 3.0 तीव्रता का भूकंप आया। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने यह जानकारी दी थी। केएसएनडीएमसी ने बताया था कि भूकंप सुबह छह बजकर पांच मिनट पर आया और इसका केंद्र कलबुर्गी जिले के कलगी तालुका में कोडाडूर के दो किलोमीटर उत्तर पूर्व में था। भूकंपीय तीव्रता मानचित्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता कम थी और यह अधिकतम 7-12 किलोमीटर के दायरे में महसूस किया गया था। भूकंप से जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News