दिल्ली में फिर आया भूकंप, हफ्ते में तीसरी बार झटकों से हिली राजधानी

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 11:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 रही। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार भूकंप का केन्द्र पश्चिमी दिल्ली में 15 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के झटके सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए। तीव्रता कम होने के कारण किसी को भूकंप की बता दें कि दिल्ली एक हफ्ते में तीसरी बार भूकंप के झटकों से हिली है।

 

इससे पहले 26 जनवरी को साउथ-वेस्‍ट दिल्‍ली में झटके महसूस किए गए थे जिनकी तीव्रता 1.9 थी। वहीं दक्षिण-पश्चिम दिल्‍ली में 22 जनवरी को इतनी ही तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप की दृष्टि से दिल्ली संवेदनशील जोन में आता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर यहां अधिक तीव्रता वाला भूकंप आया तो काफी नुकसान हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News