अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में लगे भूकंप का झटके, रिक्टर स्केल पर 5.0 रही तीव्रता

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 07:36 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मंगलवार सुबह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में फिर से भूकंप का झटका महसूस किया गया है। पोर्ट ब्लेयर से 215 किलोमीटर दूर ESE में लगभग सुबह 5 बजकर 57 मिनट पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी है। 
PunjabKesari
बता दें कि इससे पूर्व सोमवार दोपहर करीब 3.02 मिनट पर पोर्ट ब्लेयर से 256 किमी दक्षिण पूर्व में भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर उस समय भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई थी। भूकंप की वजह से फिलहाल किसी तरह के जानमान के नुकसान की खबर नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News