गुजरात के कच्छ जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 03:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात के कच्छ जिले में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप का झटका आया। अधिकारियों ने बताया कि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि इसका केंद्र कच्छ जिले के अंजार शहर से पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 12 किलोमीटर की दूरी पर था और इसे सुबह 8.18 बजे महसूस किया गया।

 

अधिकारी ने बताया कि भूकंप की गहराई 19.5 किलोमीटर दर्ज की गई है। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, कच्छ, उच्च खतरे वाले भूकंप जोन में स्थित है। कच्छ में जनवरी 2001 में 6.9 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News