दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 08:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली एनसीआर में ​रविवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप शाम चार बजकर 37 मिनट पर आया रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था।
PunjabKesari

राष्ट्रीय भूकम्प विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) ने बताया कि इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। एनसीएस ने बताया कि भूकंप झज्जर जिले में आया और इसके झटके राष्ट्रीय राजधानी में भी महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी जान-माल के कोई नुकसान की खबर नहीं है।
PunjabKesari

ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने भूकंप के झटके ज्यादा महसूस किए जिसके बाद दहशत में अधिकतर लोग फौरन घरों से बाहर आ गए। गौरतलब है कि दिल्ली भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है। ये झटके हल्के बताए जा रहे हैं। घरों मे लगे पंखे-झूमर हिलने लगे, जिससे लोगों को भूकंप आने का पता चला।

PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले 1 जुलाई को भी दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई थी जिसका केंद्र हरियाणा के सोनीपत में था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News