48 घंटे में छठी बार कांपी पूर्वोत्तर भारत की धरती, अरुणाचल प्रदेश में सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटके

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 08:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तरपूर्वी भारत की धरती एक बार फिर से भूकंप के झटकों से हिल गई। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टल स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 आंकी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीमोलॉजी ने जानकारी दी कि सोमवार सुबह 6 बजे ईटानगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उत्तरपूर्वी राज्यों में भूकंप से धरती हिल रही है।

 

पिछले 48 घंटे में छठा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले रविवार आधी रात के बाद 1 बजे अरुणाचल प्रदेश में 3.1 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र अरुणाचल के पंजिन से 95 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में जमीन से 17 किलोमीटर नीचे था। इसके 20 मिनट के बाद ही मणिपुर के शिरुई के पास भी भूकंप का झटका आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 रही। वहीं इससे पहले असम में शनिवार की रात 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसमें अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News