जयपुर से 82 किलोमीटर दूर महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.1 रही तीव्रता

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 09:18 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान के जयपुर से कुछ दूर देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। यह झटका जयपुर से 82 किलोमीटर उत्तर की ओर लगा है। इस भूकंप से किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई है। हालांकि भूकंप के झटकों की तीव्रता इतनी तेज नहीं थी इसलिए किसी मालूम नहीं हुआ की भकंप आया है। बता दें कि इस साल देश के अलग-अलग हिस्सों में काफी भूकंप के झटके महसूस किए। दिल्ली सरकार ने तो लोगों को भूकंप से बचने के लिए क्या-क्या उपाय करने चाहिए एक अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के दौरान दिल्ली वालों को भूकंप आने की दशा में बचाव और ऐहतियात बरतने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही दिल्ली सरकार ने लोगों को एडवाइज दी है कि अपने घर और काम करने वाली जगह की मजबूती की जांच करवाएं। 

 

दिल्ली सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि भूकंप आए तो इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप घर के बाहर हैं तो खुली जगह पर जाएं और पेड़, साइन बोर्ड, बिल्डिंग, बिजली के तार व खंभों से दूर रहें। 
  • आपातकालीन किट जैसे टॉर्च, पॉवर बैंक व चार्जिग केबल, जरूरी दवाइयां, एलर्जी की बीमारी से संबंधित जानकारी, थोड़ा बहुत कैश, जरूरी पहचान पत्रों की फोटो कॉपी, अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी व एलर्जी संबंधित जानकारी, ऐड किट, पानी का इंतजाम रखें। 
  • यदि भूकंप के दौरान कोई व्यक्ति अंदर है तो, ड्रॉप-कवर-होल्ड का अभ्यास करें। 
  • किसी मजबूत मेज या बेड के नीचे चले जाएं। एक हाथ अपने सिर पर रखकर उसे सुरिक्षत करें और दूसरे हाथ से फर्निचर को थाम लें। 
  • खिड़कियों, बुककेस, बुकशेल्फ, बड़े आकार के शीशे, लटकते हुए पौधे, पंखे और दूसरी भारी चीजों से दूर रहें। 
  • जब झटके रुक जाएं तो अपने घर या स्कूल की इमारत से बाहर निकल कर खुले मैदान की ओर जाएं। दूसरों को धक्का न दें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News