एक महीने में 4 बार भूकंप के झटकों से दहली दिल्ली, दहशत में लोग

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 01:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.2 मापी गई है। पिछले 30 दिनों में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 

 

भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली के पीतमपुरा में था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि यह भूकंप 11 बजकर 28 मिनट पर आठ किलोमीटर की गहराई में आया। यह केंद्र पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत काम करने वाला एक निकाय है।

 

इससे पहले 10 मई को दोपहर में करीब 1.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही थी। इससे पहले 12 और 13 अप्रैल को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News