केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 156 देशों के नागरिकों के लिए ई-पर्यटक वीजा बहाल, मार्च 2020 से था निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए पांच वर्षीय ई-पर्यटक वीजा 156 देशों के नागरिकों के लिए तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया है। एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी गई है। अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने सभी देशों के नागरिकों को पांच साल की वैधता के साथ जारी किया जाने वाला नियमित (पेपर) पर्यटक वीजा बहाल किया।

 

अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका, जापान के नागरिकों के लिए लंबी अवधि (10 साल) का नियमित पर्यटक वीजा बहाल किया गया। बता दें कि इस वीजा को मार्च 2020 में निलंबित कर दिया गया था। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार ने सभी देशों के नागरिकों को पांच साल की वैधता के साथ जारी किया जाने वाला नियमित (पेपर) पर्यटक वीजा बहाल किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News