लॉकडाउन में जरूरी सामान की सप्लाई के लिए e-pass सिस्टम शुरू, CM केजरीवाल का ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 06:58 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5 संक्रमित मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि जरूरी सेवाओं के लिए पास दिया जाएगा। 21 दिन के लॉकडाउन का लोग सख्ती से पालन करें।
PunjabKesari
सीएम केजरीवाल ने कहा कि जरूरी चीजें मिलने में आपको परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा,  "दूध, सब्जी, किराने और दवा की दुकानों को पास की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता और आवश्यक सेवाओं में शामिल लोग लॉकडाउन के दौरान आवागमन के लिए पास उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि  ई-पास के लिए 1031 पर कॉल कर सकते हैं।"
PunjabKesari
केजरीवाल ने सभी मकान मालिकों से अनुरोध किया है कि वे कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहे डॉक्टर्स, नर्सों और अन्य चिकित्साकर्मियों को परेशान नहीं करें। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स, नर्सों और अन्य चिकित्साकर्मियों को परेशान करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News