सामने आया घटना के ठीक बाद का खौफनाक VIDEO, दो टुकड़ों में बंटा दिख रहा Air India का विमान

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 11:51 AM (IST)

कोझिकोड: दुबई-कालीकट एअर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान के शुक्रवार शाम हवाईपट्टी से फिसल कर एक गहरी घाटी में गिरने और उसके दो हिस्सों में टूटने की घटना में एक पायलट समेत कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। इस विमान में चालक दल के सदस्यों सहित कुल 190 यात्री सवार थे। मलाप्पुरम के जिलाधिकारी के गोपालकृष्णन ने संवाददाताओं से बातचीत में 17 लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि 110 लोगों को कोझिकोड के अस्पतालों में और 80 लोगों को मलाप्पुरम के अस्पतालों में लाया गया है। 

वहीं इस घटना के ठीक बाद का वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि विमान दो टुकड़ों में बंटा हुआ है। विमान को देखने को बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसका कितना भयानक हुआ होगा। गोपालकृष्णन ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, विमान घाटी में गिर गया और दो हिस्सों को टूट गया। इसमें चालक दल सहित कुल 190 यात्री सवार थे। इसमें 174 वयस्क, 10 शिशु और चालक दल के छह सदस्य शामिल हैं।उन्होंने कहा, बचाव अभियान डेढ़ घंटे के भीतर खत्म हो गया। सभी कीमती सामान और अन्य सामानों को कब्जे में ले लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News