2020 में शराब पीकर गाड़ी चलाने से हुए 8 हजार से भी ज्यादा सड़क हादसे

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 01:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बुधवार को सरकार ने संसद को बताया कि वर्ष 2020 में शराब पीकर गाड़ी चलाने से कुल मिला कर 8,355 सड़क हादसे हुए हैं। इनके अलावा गलत दिशा में गाड़ी चलाने के कारण 20,228 दुर्घटनाएं हुईं हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया है कि वर्ष 2020 के दौरान देश में कुल 3,66,138 सड़क हादसे हुए हैं।

इनमें से 2,721 हादसे लाल बत्ती का उल्लंघन करने की वजह से हुए और 6,753 सड़क दुर्घटनाएं गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने के दौरान हुईं हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने से 2021 में 48,144 और 2020 में 56,204 चालान कटे गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News